पर्वत|पठार |मैदान | एशिया में स्थित देशो के उपनाम
🌷🌷 पर्वत 🌷🌷
➡ हिमालय पर्वत : - यह एक नवीन वलित पर्वतमाला है । इसकी सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट 8848 मी. है ।
➡ काला पर्वत : - पाकिस्तान के उत्तर में स्थित है ।
➡ हिंदुकुश पर्वत : - यह अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान* में फैला हुआ है ।
➡ अरारात पर्वत : - तुर्की में स्थित है ।
➡ जुगारियन पर्वत : - चीन के उत्तर - पश्चिम में स्थित है ।
➡ नान शान पर्वत : -चीन के उत्तर में स्थित है ।
➡ अल्टाई पर्वत : - मंगोलिया का सर्वोच्च पर्वत है ।
➡ पिगुयोमा पर्वत श्रेणी : - भारत व म्यांमार की प्राकृतिक सीमा निर्धारित करती है ।
➡ यूराल पर्वत : -यह रूस में स्थित प्राचीन वलित पर्वतमाला है , यूरोप व एशिया को अलग करती है ।
🌷🌷 पर्वत 🌷🌷
🌷🌷 पठार 🌷🌷
➡ पामीर का पठार : - विश्व का सबसे ऊँचा पठार ( तजाकिस्तान देश में ) जो " संसार की छत " के नाम से जाना जाता है ।➡ तिब्बत का पठार : - क्यूनलून , हिमालय व काराकोरम श्रेणियों जे मध्य स्थित विश्व का सबसे बड़ा पठार है इसे चीन की दीवार भी कहते है ।
🌷🌷 मैदान 🌷🌷
➡ पाकिस्तान ,भारत ,बांग्लादेश में फैले हुए नदी द्वारा निर्मित मैदान ' विश्व के सबसे बड़े मैदान ' है ।➡ पाकिस्तान को नहरों का देश कहते है ।
➡बांग्लादेश को नदियों का देश कहते हैं।
🌷🌷 नदियां 🌷🌷
➡ मीकांग नदी : - इसे दक्षिणी - पूर्वी एशिया की गंगा कहते हैं ।➡ यांग्टीसिक्यांग नदी : - यह चीन की सबसे लंबी नदी है । शंघाई शहर इसी नदी पर स्थित है ।
➡ ह्वांगहो / पीली नदी : - यह नदी चीन का शौक कहलाती है।
एशिया में स्थित देशो के उपनाम
🔹 लाओस - हाथियों का देश
🔹 थाईलैंड - चावल का कटोरा
🔹 श्रीलंका - पूर्व का रत्न
" - स्वर्ग वाटिका
" - रत्नों का द्वीप
" - सिंहली द्वीप
🔹 भूटान - तूफानों जा देश
🔹 मालदीव - मूँगों का
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें